बीकानेर

Bikaner Accident: देर रात टैंकर-ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, एक की हुई मौत व दो गंभीर घायल

Bikaner Accident: बीकानेर जिले के रायसर इलाके में बीती रात को टैंकर और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा पेट्रोल(photo-patrika)

बीकानेर। नापासर थाना इलाके में गुरुवार देर रात को टैंकर-ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नापासर थाने के एएसआई कावेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा रायसर के पास हुआ। हादसे में टैंकर-ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हुई है। दोनों वाहनों के पीछे चल रहे अन्य दो वाहन भी इनसे टकरा गए। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

श्रद्धा सड़क पर थी… व्यवस्था छुट्टी पर, डिग्गी कल्याणजी यात्रा में लाखों पदयात्री और शहरी बेहाल

पीछ चल रहे वाहन भी टकराए

वहीं घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे में बिग्गबास रामसरा निवासी दिलीप कुमार की मौत हुई है। बिग्गाबास रामसरा निवासी नत्थूराम व नोहर निवासी संजय घायल हैं, जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त तीनों व्यक्ति ट्रैक्टर में सवार थे। ट्रैक्टर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहा था।

ये भी पढ़ें

बारिश का कहर : 24 गांवों में घुसा चंबल का पानी, धौलपुर में उतारनी पड़ी आर्मी, नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Also Read
View All

अगली खबर