रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब 25 हजार वोटों से आगे चल रहे है।
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ हो गई है। रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब 25 हजार वोटों से आगे चल रहे है। अभी तक करीब ढाई लाख वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इसके बाद भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल 25888 वोटों से आगे चल रहे है। अब तक अर्जुनराम मेघवाल को 179682 तथा कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 153794वोट मिले है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती चल रही है। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर स्थित मतगणना कक्षों में हो रही है।
सबसे कम राउंड बीकानेर पश्चिम में, सबसे अधिक कोलायत में
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।