बीकानेर

Bikaner News: सरकारी स्कूल में 3 छात्राओं की मौत का मामला सदन में गूंजा, टीकाराम जूली ने सरकार से की ये मांग

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट भाषण के अगले दिन विधानसभा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन मासूम छात्राओं की वाटर टैंक में डूबने से मौत का मामला उठाया।

less than 1 minute read
tikaram jully

Rajasthan Politics: राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील के केड़ली गांव में मंगलवार को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन मासूम छात्राओं की वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। गौरतलब है कि पुराना और जर्जर वाटर टैंक स्कूल परिसर में बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट भाषण के अगले दिन विधानसभा में यह मामला उठाया। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है।

छात्राओं की मौत के बाद ग्रामीण और मृतक छात्राओं के परिवारजन मंगलवार दोपहर से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण 5 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रशासन ने समझाने के लिए दो बार प्रयास किया, लेकिन सफल वार्ता नहीं हो सकी। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने पर बैठे है।

केड़ली गांव में दर्दनाक हादसे होने के पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन मृतक छात्राओं की पहचान प्रज्ञा (6), रवीना (7) और भारती (8) के रूप में हुई है। ये तीनों एक ही परिवार की सदस्य थीं।

बता दें कि हादसा देवानाड़ स्‍थ‍ित केडली गांव में राजकीय प्राथम‍िक स्‍कूल में हुआ। उस वक्त बच्चे खेल रहे थे, तभी प्रज्ञा, भारती और रवीना स्‍कूल पर‍िसर में बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं। टैंक के ऊपर लगीं पट्टियां टूटने से तीनों अंदर गिर गईं। टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भरा था, जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई।

Published on:
20 Feb 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर