Conversion in Bikaner: बीकानेर जिले के नयाशहर थाना इलाके में एक जगह धर्मांतरण की शिकायत पर रविवार को पुलिस बल मौके पर पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंच कर पुलिस के समक्ष धर्मांतरण होने की आशंका जताई थी।
Conversion in Bikaner: बीकानेर जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण की आशंका को लेकर उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कब्रिस्तान के पास एक घर में चल रही धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। साथ ही मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकें, ग्रंथ, पर्चियां और फोटो भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, कब्रिस्तान के पास स्थित एक गली में कुछ लोगों द्वारा एक घर में प्रार्थना का आयोजन किया गया था। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस आयोजन की आड़ में धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार कर जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है। अधिवक्ता शैलेष गुप्ता, कैलाश भार्गव, विजय उपाध्याय, हरिकिशन और जितेंद्र गहलोत सहित अन्य लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के अंदर करीब दस लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान एक महिला रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गई। पुलिस की कार्रवाई में वह महिला पकड़ में नहीं आ सकी।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि लंबे समय से यहां धर्म विशेष का प्रचार किया जा रहा था। रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि जबरन धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। इस पर वे पुलिस और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि घर में आपत्तिजनक सामग्री और साहित्य भी बरामद हुआ है।
पुलिस उप अधीक्षक श्रवणदास संत खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा कि यह सिर्फ धार्मिक सभा थी या धर्मांतरण की कोई कोशिश।