राज्यपाल जयपुर से सीमा की सांचू पोस्ट के हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां सीमा चौकियों का अवलोकन करेंगे
प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा
बज्जू. अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी सांचू पर बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े प्रस्तावित दौरे को लेकर पहुंचेंगे व जवानों से रूबरू होकर बैठक करेंगे। इसके बाद बज्जू उपखंड के गोडू गांव में आमजन से रूबरू होंगे। इसको लेकर सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र व रास्ते का निरीक्षण किया। राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को बज्जू उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, जिला परिषद अधिकारी सोहनलाल जाट व कोलायत सीओ संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व राज्यपाल के रूट चार्ट का प्रारंभिक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल बागड़े का बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा रहेगा। इसको लेकर गोडू ग्राम पंचायत भवन, सीएचसी तथा स्कूल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
राज्यपाल बुधवार को जयपुर से सीमा की सांचू पोस्ट के हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां सीमा चौकियों का अवलोकन करेंगे तथा बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर का भोजन बीएसएफ के जवानों साथ करने के बाद सड़क के रास्ते गोडू पहुचेंगे। दोपहर 1.30 बजे गोडू में ग्राम पंचायत के कार्यों को देखेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से मिलेंगे।
राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर गोडू ग्राम पंचायत भवन में प्रशासनिक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। इस दौरान बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, सरपंच शारदा, भाजपा नेता सहीराम गोदारा, तहसीलदार पूनम कंवर, बज्जू थानाधिकारी आनंद कुमार गिला, सीएचसी प्रभारी शिवराज सिद्ध, ग्राम विकास अधिकारी विकास बिश्नोई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।