बीकानेर

राजस्थान में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन पूरी तरह ठप्प

राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है। बीकानेर-फलोदी रूट पर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर पलट गए। रेल लाइन पूरी तरह से उखड़ गई, जिससे आवागमन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

2 min read
Oct 07, 2025
रेल हादसे के बाद उखड़ी पटरियां और डिब्बे पलटे (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। लालगढ़-फलोदी रेलखंड में गजनेर-कोलायत स्टेशनों के बीच इंदो का बाला गांव के पास मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर तुरंत रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर भेजी गई। साथ ही रेलवे वर्कशॉप की टीम भी पहुंच गई। रेलवे कर्मचारियों ने माल गाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया। पटरियों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है।

पहिया और डिब्बे हुए अलग (फोटो-पत्रिका)

इस दुर्घटना से बीकानेर-फलोदी रूट पर कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जल्द ही लाइन को सही कर रेल यातायात सुचारु करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज के साथ मालगाड़ी के डिब्बे एक-एक कर पटरी से नीचे गिरने शुरू हो गए। एक पटरी दूसरी से आगे खिसक जाने से लाइनों का जोड़ खुल गया। इससे करीब सौ फीट लम्बाई में रेलवे ट्रैक टेढ़ा-मेढ़ा हो गया।

बीकानेर से जैसलमेर जा रही थी मालगाड़ी

रेलवे अधिकारी और सुरक्षा दल भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी खाली थी और बीकानेर से जैसलमेर जा रही थी। दुर्घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मालगाड़ी के अवपथन के कारण गाड़ी संख्या 14704 लालगढ़-जैसलमेर, गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ को 7 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया।

रेल हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

कई ट्रेनें रद्द

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर 7 अक्टूबर को बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रही। गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर 8 अक्टूबर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। जैसलमेर-बीकानेर के मध्य यह ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सरकारी दफ्तर में लापरवाही की हद, औचक निरीक्षण में 9 में से 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, जेइएन 5 माह में सिर्फ 3 दिन पहुंचा ऑफिस

Published on:
07 Oct 2025 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर