Bikaner Crime: बीकानेर जिले के कालवास गांव में बुधवार को हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया।
बीकानेर/लूणकरनसर। बीकानेर जिले के कालवास गांव में बुधवार को हत्या और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां धनपत बावरी ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी जीतो देवी (55) की हत्या कर दी, इसके बाद खुद फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना का खुलासा तब हुआ, जब घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आंगन में महिला का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, जबकि धनपत बावरी दूसरे कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का शव एक-दो दिन पुराना है। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार धनपत बावरी अपनी पत्नी के साथ कालवास में रहता था। उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक खारी गांव में तथा दूसरा खेत में ढाणी बनाकर रहता है। बताया जा रहा है कि धनपत को पत्नी पर शक था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। आशंका है कि इसी शक के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला घरेलू विवाद के चलते हत्या के बाद आत्महत्या का माना जा रहा है।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl