बीकानेर

पत्नी से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट

अवैध संबंध में अड़चन बन रहे दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए दो दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामला राजस्थान के बीकानेर का है।

2 min read
Dec 22, 2024
Demo Photo

छतरगढ़। दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी। पहले तीनों ने एक साथ शराब पी और बाइक से दोस्त को उसके घर तक छोड़ने का बहाना कर रास्ते में सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। दो दोस्तों ने लोहे के सरिये से तीसरे दोस्त के सिर पर वारकर हत्या कर दी। शव सड़क किनारे पड़ा मिलने पर पुलिस ने शुरुआत में इसे सड़क हादसे का मामला माना, परन्तु गहनता से जांच करने पर यह हत्या का मामला निकला है।

एक माह पुरानी वारदात का खुलासा

छतरगढ़ पुलिस ने इस मामले में असलियत सामने लाने के लिए लिए करीब एक महीने तक गहन अनुसंधान किया। पुलिस के अनुसार छतरगढ़ थाने क्षेत्र में 16 एलकेडी गांव के पास 23 नवम्बर की रात को सुल्तान राम पुत्र फताराम मेघवाल का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाईक दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत की आशंका में मामला दर्ज किया।

पुलिस ने सड़क हादसे के बाद आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। इसके आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने हत्या की वारदात करना स्वीकार कर लिया।

हत्या के बाद शव को सड़क किनारे छोड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र के मृतक सुल्तान राम की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। सुल्तान राम को इसका पता चलने पर उसने विरोध किया। तब अवैध संबंध में अड़चन बन रहे सुल्तान राम को रास्ते से हटाने के लिए नरेंद्र व प्रदीप ने वारदात की योजना बनाई। तीनों 23 नवम्बर को रावलामंडी में सुल्तान राम की चाय की दुकान से बाइकों पर सवार होकर सुल्तान राम की ढाणी 16 एलकेडी के लिए रवाना हुए।

जियावाली गांव के पास तीनों ने बैठकर शराब पी और ढाणी के लिए रवाना हो गए। ढाणी से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बाइक खडी़ कर नरेंद्र व प्रदीप ने सुल्तान राम के और शराब पिलाई। सुल्तान को नशा चढ़ गया तो नरेंद्र ने लोहे के सरिये से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने इसे सड़क हादसे का रूप देने के लिए बाइक की लाइटें तोड़ दी और शव को बाइक के पास पटक दिया।

ढाणी में संवेदना देने दो बार आए आरोपी

आरोपी नरेंद्र व प्रदीप इस बीच अपने दोस्त सुल्तान के मौत पर किसी को शक नहीं हो इसके लिए शोक संवेदना जताने दो बार ढाणी पर आए। अपने दोस्त के परिवार जनों के सामने मौत पर दुख जताया।

Published on:
22 Dec 2024 09:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर