बीकानेर

राजस्थान के लिए आइआरसीटीसी का तोहफा, सिर्फ इतने पैसे में घूमें दुबई-अबू धाबी, तुरंत कराएं बुकिंग

IRCTC New Package : आइआरसीटीसी का नया विदेश पैकेज। दुबई-अबू धाबी टूर ऑफर। 25 नवंबर को जयपुर से शुरू होगी यात्रा। इच्छुक यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर में जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं।

2 min read
फोटो - ANI

IRCTC New Package : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने एक बार फिर विदेश यात्रा का नया टूर पैकेज ऑफर किया है। इस बार दुबई घूमने जाने के इच्छुक लोगों के लिए यह पैकेज बनाया गया है। यह यात्रा 25 नवंबर को जयपुर से शुरू होगी। इच्छुक यात्री 3 नवंबर तक इसके लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में होमगार्डों की ड्यूटी को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुख्य सचिव व गृह सचिव को विस्तृत गाइडलाइन जारी की

टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 98 हजार 280 रुपए

आइआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दुबई एवं अबू धाबी इंटरनेशनल टूर पैकेज जारी किया है। प्रति व्यक्ति 98 हजार 280 रुपए किराया रखा गया है। पैकेज में यात्रियों को जयपुर से हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटल में ठहराव, वीजा फीस, रोजाना ब्रेक-फास्ट, लंच एवं डिनर सुविधा, एसी डीलक्स बस से भ्रमण, डिनर क्रूज, गाइड की सुविधा शामिल है।

बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू

अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर में जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। यह टूर पैकेज पांच दिन, चार रात का रहेगा।

पाम जुमेराह, दुबई सिटी। फोटो ANI

टूर पैकेज में यह सब

इस पैकेज में दुबई सिटी टूर के तहत पाम जुमेराह, मिराकेल गार्डन, बुर्ज अल अरब एंड अटलांटिस होटल पॉइंट, गोल्ड सूक, स्पाइस सूक बुर्ज-खलीफा (124 फ्लोर) लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा। एक दिन डेजर्ट सफारी, बारबेक्यू डिनर और बेली डांस का आयोजन भी शामिल है। एक दिन दुबई के प्रसिद्ध गोल्ड बाजार को देखने और खरीदारी का मौका मिलेगा। अबू-धाबी सिटी टूर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में सीकर रहा सबसे ठंडा, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Updated on:
11 Oct 2025 10:42 am
Published on:
10 Oct 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर