बीकानेर

खम्मा-खम्मा हो म्हारा रूणिचै रा धणिया..

लोक देवता बाबा रामदेवजी के भाद्रपद मेले को लेकर पैदल यात्रियों की रवानगी का क्रम जारी है। पैदल मार्ग पर पग-पग पर सेवादारों के जत्थे सेवाओं के लिए जुट गए है। शहर में रात्रि जागरण के आयोजनों का क्रम भी चल रहा है।

3 min read
Sep 01, 2024

बीकानेर. बाबा रामदेवजी के भाद्रपद मास के मेले में दर्शन-पूजन के लिए पैदल यात्रियों की रवानगी का क्रम अनवरत जारी है। नाचते-गाते और बाबा के जयकारे लगाते पद यात्री रामदेवरा की ओर प्रस्थान कर रहे है। पैदल यात्रियों की सेवाओं के लिए मार्ग में जगह-जगह सेवादारों की मंडलियां सेवाएं उपलब्ध करवाने में जुट गई है। पद यात्रियों के लिए जल, चाय, नाश्ता, भोजन, ठहरने,मेडिकल आदि की सेवाएं दी जा रही है। वहीं शहर में चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर बाबा के जागरणों का दौर चल रहा है। गायक कलाकारों की ओर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है, जिनको सुनने के लिए पूरी रात श्रद्धालु जागरण स्थलों पर जुट रहे है। पैदल यात्रियों की सेवाओं के लिए सेवादारों के जत्थों की रवानगी का क्रम भी जारी है।

जागरण में गूंजे भजन

बाबेरी मंडली सेवा समिति के तत्वावधान में वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड़ सामुदायिक भवन के पास जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में भंवर अली एंड पार्टी के भजन कलाकारों ने बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। आयोजन से जुड़े योगेश लोहिया ने बताया कि जागरण में मास्टर भंवर, राधेश्याम भाट, दिलीप गवैया, प्यारे लाल चौहान, बबलू एवं मुस्ताक खान ने बाबा रामदेव जी के परंपरागत भजनों की प्रस्तुतियां दी। समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं अमरपुरा बास भीनासर में मोहल्लावासियों की ओर से चौक मंदिर क्षेत्र में जम्मा व धोरा धाम पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन हुआ।4 सितंबर को जम्मा होगा व 16 सितंबर को धोरा धाम बाबा की कुटिया पर महाप्रसादी व बाबा रामदेवजी का जागरण होगा। पोस्टर विमोचन में पूजारी अर्जुनदास महाराज, बाबूलाल जल, आसाराम पन्नू,मोहनलाल बारूपाल, भीखाराम मेघवाल,अमरचंद बारूपाल,राजू भाणू,रूपरतन चौहान सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे ।

सेवा जत्थे की रवानगी

गंगाशहर के पाबू चौक फ्रेण्ड्स क्लब सेवा संस्थान का सेवा जत्था रविवार को चौक व सुजानदेसर के बाबा रामदेव जी के मंदिर में जोत,दर्शन व वंदन कर रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवार्थ रवाना हुआ। संस्थान की ओर से बीकानेर से 110 किलोमीटर दूर कानजी की सिड्ड गांव में पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर 1 से 7 सितंबर तक लगाया जाएगा। रवानगी के दौरान शोभायात्रा निकाली गई। बाबा रामदेवजी की प्रतिमा, दो बाल घुड़सवार रामदेवजी का झंडा लिए व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिविर में नाश्ता, चाय, भोजन, विश्राम व चिकित्सा तथा विश्राम आदि की सेवा की जाएगी। एंबुलेंस व्यवस्था भी की गई है।

पैदल यात्रियों की सुरक्षा, बैग -वाहनों पर लगाए रेडियम स्टीकर

रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनके बैग पर रेडियम स्टीकर लगाए जा रहे है। श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल की ओर से पद यात्रियों की पीठ पर लगे बैग पर रेडियम स्टीकर लगाए जा रहे है। वहीं दो पहिया वाहनों, बस, कार, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रेलर आदि वाहनों के आगे व पीछे रेडियम के स्टीकर लगाए गए। श्री बजरंग धोरा धाम की ओर से आशीष दाधीच के नेतृत्व में सेवादारों की ओर से रेडियम के स्टीकर लगाए गए। दाधीच के अनुसार रात्रि में रेडियम के स्टीकर चमकते रहेंगे व इनसे पैदल यात्रियों की सुरक्षा होगी। मित्र मंडली की ओर से शोभासर रोड पर यात्रियों के बैग पर स्टीकर लगाए गए। वाहन चालकों को ये स्टीकर दूर से ही नजर आ जाएंगे। इस अवसर पर बाबूसिंह राजपुरोहित , अशोक , अनुज मनोज, वासुदेव , रामचंद्र, मुकेश, नृसिंह, जितेंद्र, राधाकिशन,मदन, अविनाश,ओम प्रकाश, अजय, महावीर सिंह, विनोद, मनीष, अमित आदि ने सेवाएं दी।

भजन संध्या व भंडारा आज

रामावत मित्र मंडल की ओर से बाबा रामदेव की भजन संध्या व भंडारे का आयोजन 1 सितंबर को होगा। आयोजन से जुड़े राजेश सांडवा ने बताया कि भजन संध्या का आयोजन नत्थूसर गेट के बाहर काशी विश्वनाथ मंदिर संसोलाव तालाब के पास होगा। गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन की तैयारियों में जुगल किशोर रामावत, किशनदास, कपिल रामावत, दिनेश रामावत, पुखराज, विजय सांडवा आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Published on:
01 Sept 2024 11:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर