19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner: दादी की अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे पोते की दर्दनाक मौत, चलती ट्रेन से गिरा, परिवार में कोहराम

लूणकरनसर में सोमवार को चलती ट्रेन से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। हरिद्वार से लौट रही ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस में हादसा होने से परिजन और यात्री सकते में आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Fell from train, young man fell from train, fell from moving train, young man died after falling from train, Bikaner News, Rajasthan News, ट्रेन से गिरा, युवक ट्रेन से गिरा, चलती ट्रेन से गिरा, ट्रेन से गिरे युवक की मौत, बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज

फाइल फोटो- पत्रिका

लूणकरनसर। लूणकरनसर रेलवे स्टेशन से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर सोमवार को ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस से लूणकरनसर लौट रहे एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी के हेड कांस्टेबल रामनारायण बिश्नोई ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड 35 निवासी जतनसिंह (47) पुत्र मालसिंह सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार से लूणकरनसर आ रहा था।

इस दौरान लूणकरनसर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर पहले पिलर संख्या 241/2 के पास वह चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन खींचकर गाड़ी को रुकवाया और करीब 10-15 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही।

घने कोहरे से परेशानी

घना कोहरा होने की वजह से गिरने वाले व्यक्ति का तत्काल पता नहीं चल पाया। लूणकरनसर रेलवे स्टेशन पर सूचना देने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश करने पर मृतक की पहचान हुई। इसके बाद एम्बुलेंस से शव को लूणकरनसर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। जीआरपी के पहुंचने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार से आ रहा था

जीआरपी के हेड कांस्टेबल रामनारायण बिश्नोई ने बताया कि मृतक जतनसिंह अपनी दादी के निधन पर अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गया था और लौटते समय चलती ट्रेन से गिरने से हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान ट्रेन में उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। घटना कैसे हुई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग