लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।
Bikaner News: रेलवे की ओर से स्टेशनों के री-डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी के तहत उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही री-डेवलपमेंट का काम पूरा होने के साथ ही आमजन को हाईटेक स्टेशन की सौगात मिल जाएगी।
हालांकि रेलवे की ओर से स्टेशन के तैयार होने से पहले यहां से जनवरी में कई गाड़ियों का स्थाई संचालन करने की तैयारी कर ली गई है। इससे लालगढ़ स्टेशन के आसपास रहने वाले यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही। साथ ही बीकानेर स्टेशन से भी अब नई गाड़ियों के चलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इसका कारण पहले कुछ ट्रेनों का संचालन बीकानेर से होता था, अब उनका स्थाई संचालन लालगढ़ स्टेशन से होगा। साथ ही लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर भी अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।
योजना के तहत लालगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का कार्य करीब 18.86 करोड़ की लागत से पूरा होगा। इसमें एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार एवं आधुनिक स्टेशन भवन निर्माणाधीन है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगेंगे। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए जाने प्रस्तावित हैं।
रेलवे की ओर से 14 रेलसेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई परिवर्तन किया गया था, जिसे अब स्थाई तौर पर किया जा रहा है। इसमें गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 2 जनवरी से स्थाई तौर पर प्रयागराज-लालगढ़ के मध्य संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-प्रयागराज के मध्य संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर प्रयागराज-लालगढ़ तथा गाड़ी संख्या 20404 बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 2 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-प्रयागराज के मध्य संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी रेलसेवा 5 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-पुरी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर पुरी-लालगढ़ के मध्य संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़ - दादर के मध्य संचालित होगी।
ऑपरेशन फिजिबिल्टी के आधार पर चर्चा की जाएगी। बीकानेर स्टेशन पर नई गाड़ियों को चलाने को लेकर भी विचार किया जाएगा।