बीकानेर

Rajasthan Politics: ‘एक्सपोज’ वाले बयान पर मंत्री किरोड़ी लाल मीना का सचिन पायलट पर तीखा पलटवार

Rajasthan Politics: बीकानेर में बीज गोदामों पर छापेमारी करने पहुंचे राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है।

2 min read
Jun 23, 2025
मंत्री​ किरोड़ी मीना और सचिन पायलट। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Politics: बीकानेर में बीज गोदामों पर छापेमारी करने पहुंचे राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है। पायलट के पता नहीं किसको एक्सपोज कर रहे वाले बयान पर पलटवार करते हुए किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि हमारी सरकार काम कर रही है। लेकिन, सचिन पायलट राजनीति कर रहे हैं।

बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने रविवार रात समता नगर के भूरा कॉम्प्लेक्स परिसर में तीस से ज्यादा गोदामों पर छापा मारा। इनमें मिले 11 हजार 663 किलो उर्वरक, 1136 लीटर कीटनाशी और 62.40 क्विंटल बीज को जब्त किया गया है। इससे पहले भी वो कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर चुके है।

बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल मीना के पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम सचिन पायलट के कबाड़ों की जांच कर रहे हैं। उन्हें दर्द क्यों होता है। साथ ही सचिन पायलट को सलाह देते हुए कि जब हम मिलावट का नकली बीज व नकली पेस्टीसाइड्स पकड़ रहे हैं तो उन्हें इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए।

राजनीति करने की जरूरत नहीं: किरोड़ी मीना

मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए। वो अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं, राजेश पायलट बहुत बड़े किसान थे और सचिन पायलट पूछ रहे हैं कि हम किसे एक्सपोज कर रहे हैं? इसमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है। हम तो कालाबाजारी करने वाले और नकली बीज बेचने वालों को एक्सपोज कर रहे हैं।

पायलट ने दिया था ये बयान

गौरतल​ब है कि पिछले दिनों टोंक में लाइब्रेरी भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा ​था कि कालाबाजारी, जमाखोरी मिलावट करने वालों को किसी न किसी का संरक्षण है। बिना संरक्षण के इतने बड़े स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी मिलावट नहीं कर सकता है। लेकिन, पता नहीं मंत्री किसको एक्सपोज कर रहे हैं। चोर बजारियों को या अपने साथ काम करने वालों को।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर