बीकानेर। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना शनिवार रात बीकानेर पहुंचे और बीछवाल में अवैध रूप से भंडारित खाद पकड़ी। करीब 80 हजार किलो (468 क्विंटल) इस खाद को करोड़ों रुपए में किसानों को बेचने की तैयारी थी। मंत्री मीना ने कहा कि गुजरात में तैयार इस खाद का उपयोग करने पर किसान की जमीन बंजर हो जाती।
मंत्री मीना ने रात में बीछवाल में सरकारी गोदाम की जांच की। यहां पर खाद कम्पनियों के कई थैले मिले। प्लॉट संख्या एफ 27 बी, द्वितीय फेज बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में किराए के गोदाम से गोदारा एग्रो एजेंसी नई अनाज मंडी की ओर से भंडारित ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स जूनागढ़ (गुजरात) के निर्मित विभिन्न बायो स्टीमूलेंट बरामद हुए।
मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इफको का कर्मचारी और कॉन्ट्रेक्टर निकित लाम्बा नकली माल तैयार करता है और किसानों को लूटता है। नीचे के स्तर पर मिलीभगत कर नकली खाद बेची जाती है।
दस्तावेज की जांच से पता चला कि गोदाम की स्वीकृति नहीं ली हुई है। बायो स्टीमूलेंट को राजस्थान में बिक्री की अनुमति से संबंधित स्वीकृति प्रस्तुत नहीं की गई।
यह भी पढ़ें
Published on:
22 Jun 2025 09:14 am