नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई महिला की चिकित्सकों ने लापरवाही बरतते हुए आंत काट दी, जिससे महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पिछले तीन दिन से महिला जयपुर में भर्ती है।
बीकानेर. नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई महिला की चिकित्सकों ने लापरवाही बरतते हुए आंत काट दी, जिससे महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पिछले तीन दिन से महिला जयपुर में भर्ती है। परिजनों ने चिकित्सकों पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में पीड़िता के परिजनों ने बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी शिकायत की है और उन्हें मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, भोलासर निवासी अन्नु कंवर पत्नी धन्ने सिंह का 27 जून को हदां गांव स्थित सीएचसी में आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन कराने के दो-तीन दिन बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर महिला के परिजन उसे हदां सीएचसी चेकअप कराने गए, तो उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। पीबीएम में सर्जरी के यूनिट ोहेड डॉ. मनोहर दवां को चेकअप कराया। उन्होंने जांचें कराने के बाद आंत फटी होने की जानकारी देते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी। पीबीएम में महिला का ऑपरेशन कर शौच का रास्ता पेट से निकाला गया। गुर्दे में इंफेक्शन भी निकला।
इस प्रकरण में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेन्द्र तनेजा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- डॉ. राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
महिला का नसबंदी शिविर में ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के दो दिन बाद पेट दर्द की शिकायत पर वह ट्रोमा सेंटर में भर्ती हुई। तब उसकी जांचें कराई। जांचों में पता चला कि महिला की आंत फटी हुई है। शरीर में जहर फैल (सेप्टीसीमिया) गया था। ऑपरेशन कर शौच का रास्ता पेट से निकालना पड़ा। महिला के परिजन उसे अन्यत्र इलाज के लिए ले जाना चाहते थे, इसलिए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
- डॉ. मनोहर दवां, प्रोफेसर एवं यूनिट हेड सर्जरी विभाग
हदां सीएचसी में अन्नु का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक से मिले और उन्हें बताया कि ऑपरेशन गलत कर आंत काट दी है। तब उन्होंने पहले तो कहा कि गलती हो गई, जानबूझ कर नहीं किया। इलाज कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में वे कोई सुनवाई नहीं कर रहे। परेशान होकर सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से शिकायत की है। फिलहाल उसकी हालत खराब है और उसे जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है।
- करणी सिंह, महिला के ताऊ
27 जून को ऑपरेशन हुआ था। 29 जून को तकलीफ हुई। पीड़िता को पीबीएम में भर्ती कराया गया। यह सच है कि ऑपरेशन के बाद महिला को शिकायतें हुईं। डॉ. आरएल बिश्नोई की टीम ऑपरेशन कर रही थी। उनसे पक्ष ले लिया है। उनकी ओर से बताए तथ्यों का सत्यापन करवा रहे हैं। एक टीम बना कर गहराई से पूरे मामले की पड़ताल कराई जाएगी। फिलहाल, मरीज जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। अब तक की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
- डॉ. योगेन्द्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण