
राजस्थान पुलिस। पत्रिका फाइल फोटो
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपसी विवाद के बाद पति ने अपनी ही पत्नी की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका के बेटे ने जसरासर पुलिस थाना में हत्यारे पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मनोज नायक निवास बादनू ने रिपोर्ट दी कि रविवार सुबह जल्दी उसके पिता नानूराम व माता सुशीला देवी दोनों खेत मालिक के पक्के मकान से उठकर परिवार के कच्चे मकान में आए थे। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इस पर गुस्साए पिता नानुराम ने उसकी मां सुशीला देवी की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
मनोज जब झोपड़े में आया तो मां का शव देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। उसने अपने चाचा शंकरलाल को घटना के बारे में जानकारी दी, तब तक उसके पिता हत्या कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को नोखा स्थित बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। जसरासर सीआई आलोक ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Updated on:
12 Jan 2026 10:51 am
Published on:
12 Jan 2026 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
