राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण का क्रम जारी है। शनिवार को बल्लभ गार्डन क्षेत्र में निगम डंपिंग यार्ड के पास एम आर एफ सेंटर के समक्ष 2500 पौधों का रोपण कर उनकी सार संभाल का संकल्प लिया गया।
बीकानेर. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को बल्लभ गार्डन क्षेत्र में डंपिंग यार्ड के पास िस्थत एम आर एफ सेंटर के समक्ष पौधरोपण अभियान का आयोजन हुआ। अभियान के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 2500 पौधों का रोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधों की सुरक्षा और फंव्वारा पद्धति से नियमित पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। नगर निगम, करणी कॉर्पोरेशन, भादू ब्रदर्स व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभियान के दौरान नीम, शीशम, खेजड़ी, अमरुद, बिल्वपत्र, कुमठ, पीपल, बड़, शहतूत, बेर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। अभियान की शुरूआत नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पौधा लगाकर की।
इनकी रही सहभागिता
पौधरोपण अभियान के दौरान निगम अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, एक्सईएन अनिल कनवाडि़या, संजय ठोलिया, अभियंता सुरेन्द्र चौधरी, रामचंद्र चौधरी, निगम स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी प्रतीक झा सहित श्रवण कुमार, जगदीप जाखड़, पार्षद पुनीत शर्मा तथा प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमियों ने पौधरोपण किया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी
स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी नगर निगम का प्राथमिक दायित्व है। अधिकाधिक पौधरोपण कर हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते है। राजस्थान पत्रिका की सहभागिता में 2500 पौधों का रोपण संदेश है कि हम सभी को हमारे बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण की तरफ ठोस कदम उठाने होंगे। संभागीय अधीक्षण अभियंता ललित ओझा ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ इनकी नियमित देखभाल जरुरी है। रोपित किए गए पौधों के संरक्षण व बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, श्रवण कुमार, जगदीप जाखड़ ने कहा कि पौधों को नियमित रूप से पानी मिल सके व इनकी उचित देखभाल हो इसके पुख्ता प्रबंध किए गए है।
स्कूली विद्यार्थियों को वितरित किए 1450 पौधे
बीकानेर.राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में पौध वितरण का अभियान जारी है। बालसंत छैल बिहारी महाराज के सानिध्य में अभियान के तहत सात राज्यों में सात लाख पौधों के वितरण के अभियान के तहत तीन स्कूलों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया गया। पौध वितरण प्रभारी देव किशन चांडक ने बताया कि बालसंत छैल बिहारी महाराज की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरी कुआ, राजकीय अंग्रेजी माध्यम एलडीबी स्कूल में पौधों का वितरण किया गया। स्कूल प्रिंसिपल इरम भाटी और एलबीडी बालिका स्कूल प्रिंसिपल अनीता राज, शिक्षक अविनाश व्यास के साथ स्कूल की बालिकाओं को तीन दिनों में 1450 पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान बालसंत ने बालिकाओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को गो पर्यावरण संरक्षण सेवा नाम का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया।