Railway News Today: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है।
बीकानेर। दीपावली में अभी एक महीने से अधिक का समय है। लेकिन रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ट्रेनों में आवश्यकता अनुसार डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है। उमीद है कि इससे आने वाले समय में यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी।
दरअसल, बाहर रहने वाले लोग दीपवाली पर घर जाते हैं। ऐसे में अभी से ही ट्रेनों की टिकट बुक करवाना शुरू कर देते हैं। आने वाले समय में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की योजना है, ताकि आमजन आराम से घर पहुंच सके। फिलहाल, अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।