Bikaner News : राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। विभाग ने नया आदेश जारी कर अफसरों को साफ-साफ कहा।
Bikaner News : कांग्रेस सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे शिक्षक कार्य मुक्त कर उन्हें मूल स्थान पर भेजने के आदेश कई बार जारी किए गए हैं। इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। जबकि विधानसभा में इस संबंध में बार-बार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है।
दरअसल, 25 दिसंबर 2023 से पूर्व कार्य व्यवस्थार्थ, शिक्षण व्यवस्थार्थ एवं मौखिक आदेश से लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त कर तुरंत उनके मूल पदस्थापन स्थान पर भेजने के निर्देश दिए थे। अब आदेश जारी कर स्पष्ट कहा है कि कार्य मुक्त किए गए शिक्षकों का प्रमाण-पत्र भेजा जाए, ताकि सरकार को इस संबंध में अवगत कराया जा सके।