बीकानेर

Rajasthan Crime: सड़ी-गड़ी हालत में मिला पति और पत्नी का शव, पानी के 3 ग्लास रखे हुए मिलने से गहराया राज

राजस्थान के बीकानेर में पति और पत्नी के सड़ी-गली हालत में शवों के मामले में पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

2 min read
Jul 17, 2025
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश। फोटो- पत्रिका

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में मिले बुजुर्ग दंपती के सड़ी-गली हालत में शवों के मामले में पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। वहीं परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना देकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: युवती ने हिस्ट्रीशीटर को प्यार के जाल में फंसाया, ब्लैकमेल कर ऐंठे 15 लाख; सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

बेटे को किस पर है हत्या का शक

मृतक दंपती के बेटे अजय वर्मा ने आशंका जताई है कि यह हत्या किसी जानकार ने ही की है या कराई है, क्योंकि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से ताला बंद था। अंदर पानी के तीन ग्लास रखे हुए मिले, जिससे साफ होता है कि किसी परिचित ने यह वारदात की। घर की व्यवस्था भी सामान्य प्रतीत हो रही थी। इस आधार पर बेटे ने पुलिस को जानकारी दी कि यह कोई साजिशन हत्या का मामला है।

पोस्टमार्टम के बाद धरना

बुधवार को परिजनों और समाजजनों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि जब तक हत्या की पुष्टि और गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव नहीं लेंगे। पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई। पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा। इसके बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए। बुजुर्ग के भाई राधाकिशन की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दंपती के छोटे बेटे अविनाश वर्मा के कनाडा से लौटने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले, धरने में कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत, पार्षद सुनील गेधर, माणक कुमावत, ब्रिगेडियर मोहनलाल वर्मा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

हत्या की पुष्टि, जल्द खुलासा संभव

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा ‘‘बुजुर्ग दंपती की हत्या हुई है, यह घटनास्थल और परिस्थितियों को देखकर स्पष्ट है। तकनीकी अनुसंधान में भी यही संकेत मिल रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: 20 लाख न देने पर साध्वी का पिता संग वीडियो वायरल करने का आरोप, ऐसे रची थी पूरी साजिश

Updated on:
17 Jul 2025 03:17 pm
Published on:
17 Jul 2025 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर