बीकानेर

Rajasthan: महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, कमेटी की रिपोर्ट के बाद मिलने शिक्षा निदेशक ने आरोपी कार्मिक को किया एपीओ

Bikaner News: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामरतन सारण को मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर एपीओ कर दिया गया। इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा नागौर भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो- पत्रिका)

बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामरतन सारण को मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर एपीओ कर दिया गया। इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा नागौर भेज दिया गया है। कार्मिक सारण के खिलाफ एक महिला कार्मिक ने गत 22 मई को अमर्यादित व्यवहार करने की शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को लिखित शिकायत दी थी। इसमें वरिष्ठ सहायक सारण पर गलत नीयत से हाथ पकड़ करने सहित कई आरोप लगाए गए थे। निदेशक ने मामले की जांच निदेशालय की कार्यस्थल पर अमर्यादित व्यवहार, सेक्सयुल हैरेसमेंट कमेटी को जांच सौंप दी। इस कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा निदेशक ने आरोपी कार्मिक रामरतन सारण को एपीओ करने के आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: युवती ने हिस्ट्रीशीटर को प्यार के जाल में फंसाया, ब्लैकमेल कर ऐंठे 15 लाख; सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

शिक्षा मंत्री से मिली थी पीड़िता

गत 11 जुलाई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीकानेर दौरे के दौरान पीड़ित महिला कार्मिक ने दिलावर को आपबीती सुनाते हुए न्याय दिलाने की मांग की थी। इस पर मंत्री दिलावर ने तुरंत शिक्षा निदेशक से बात कर कमेटी की जांच शीघ्र पूरी करवा कर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को इस मामले में निदेशालय ने कार्रवाई की।

निदेशालय की घटना, बदनामी का डर

महिला कार्मिक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पलाना दौरे के दौरान वहां ड्यूटी लगाई गई थी। दौरे के बाद देर शाम कार्मिक निदेशालय में आ गई। आरोपी पर निदेशालय में ही कमरे का दरवाजा बंद कर अमर्यादित कृत्य करने का आरोप है। इस मामले की जांच निदेशक ने तुरंत कमेटी को सौंप दी, लेकिन कमेटी की जांच पूरी होने में डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त लग गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

Also Read
View All

अगली खबर