बीकानेर

पंजाब में कार्यरत सैनिक की मौत, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान सिर में लगी गोली

फील्ड फायरिंग रेंज में एक सिपाही पारसिया मोहन वैकटेस (26) पुत्र परसिया श्रीनिवासा राव निवासी पिट्टलवनीपतम पुलिस थाना चनडोले तहसील पिट्टावानपलम जो 16 मध्यम तोपखाना-पठानकोट (पंजाब) में कार्यरत था।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान पूर्वी कैंप में मंगलवार दोपहर को सिर में गोली लगने से एक सैनिक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सूरतगढ़ स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि सेना के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार फील्ड फायरिंग रेंज में एक सिपाही पारसिया मोहन वैकटेस (26) पुत्र परसिया श्रीनिवासा राव निवासी पिट्टलवनीपतम पुलिस थाना चनडोले तहसील पिट्टावानपलम जो 16 मध्यम तोपखाना-पठानकोट (पंजाब) में कार्यरत था।

सैनिक 28 जनवरी से फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के लिए आया हुआ था। पूर्वी कैप में युद्धाभ्यास के दौरान 18 फरवरी को 7.62 एमएमपी के टी गन से सैनिक के सिर में गोली लग गई, जिससे सैनिक की मृत्यु हो गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार को सेना के अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया।

Published on:
20 Feb 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर