CG News: विदेश से एमबीबीएस करने वाले व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्र प्रदेश के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर सकेंगे।
CG News: विदेश से एमबीबीएस करने वाले व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्र प्रदेश के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। उनके लिए इन कॉलेजों में 539 सीटें हैं। दो साल पहले नेशनल मेडिकल कमीशन ने 13 कॉलेजों में सीटों की जानकारी दी थी। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी।
प्रदेश के पुराने कॉलेजों में कम जबकि नए कॉलेजों में ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। एनएमसी के अनुसार, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में केवल 11 छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है।
एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को प्रतिमाह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा। इस तरह छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप में 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा।
कॉलेज - कुल सीटें - इंटर्नशिप
बिलासपुर - 180 - 11
रायगढ़ - 100 - 05
अंबिकापुर - 125 - 08
कोरबा - 125 - 100
(एनएमसी के अनुसार)