
CG News: विदेश से एमबीबीएस करने वाले व फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास करने वाले छात्र प्रदेश के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। उनके लिए इन कॉलेजों में 539 सीटें हैं। दो साल पहले नेशनल मेडिकल कमीशन ने 13 कॉलेजों में सीटों की जानकारी दी थी। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी।
प्रदेश के पुराने कॉलेजों में कम जबकि नए कॉलेजों में ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। डीएमई कार्यालय ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को प्रतिमाह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
इस तरह छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप में 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा। एनएमसी के अनुसार, नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में केवल 14 छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। मार्च 2023 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की परेशानी बढ़ गई थी।
ऐसे में एनएमसी ने नियमों में बदलाव करते हुए विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई चुके छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। इसमें रिकग्नाइज्ड व अप्रूवल वाले कॉलेज हैं। इन कॉलेजों की कुल सीटों में ईडब्ल्यूएस को शामिल नहीं किया गया है।
CG News: प्रदेश के एक भी नॉन टीचिंग अस्पतालों को विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति नहीं दी गई है। देश के विभिन्न राज्यों में कई अस्पतालों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है। सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. मानिक चटर्जी व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार एनएमसी ने जरूरी मापदंड पूरे करने वाले निजी अस्पतालों को इंटर्नशिप की अनुमति दी है।
हालांकि प्रदेश में ऐसे अस्पतालों की संख्या दर्जनों में है। 2023 में विदेश से पढ़ाई कर आए 55 से ज्यादा छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में उनकी इंटर्नशिप पूरी हो चुकी है।
कॉलेज कुल सीटें इंटर्नशिप
रायपुर 230 14
बिलासपुर 180 11
जगदलपुर 125 09
दुर्ग 200 11
रायगढ़ 100 05
राजनांदगांव 125 09
अंबिकापुर 125 08
कोरबा 125 100
महासमुंद 125 100
बालाजी 150 150
शंकराचार्य 150 11
रिम्स 150 11
कुल सीटें 1785 539
Published on:
04 Apr 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
