
CG Medical News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र तीन माह की इंटर्नशिप मेडिकल कॉलेज संबंद्ध अस्पतालों से कर सकेंगे। डीएमई ने इसका आदेश जारी कर दिया है। छात्र आंबेडकर अस्पताल के अलावा डीकेएस, डेंटल कॉलेज व सिकलसेल संस्थान में इंटर्नशिप कर सकेंगे। यही नहीं, प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों से इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
CG Medical News: डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई तीन हिस्सों में होती है। भाग एक, दो और तीन में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग व इंटर्नशिप होती है। प्रेक्टिकल या इंटर्नशिप केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी अस्पताल में या लाइसेंसधारी किसी भी प्राइवेट मेडिकल स्टोर में पंजीकृत फार्मासिस्ट की देखरेख में किया जा सकता है। शासन से निर्देश नहीं होने के कारण प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप प्राप्त होने में छात्रों को कठिनाई हो रही थी। इसलिए छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य संचालनालय को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी।
सेकंड ईयर की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके छात्र को पंजीकृत फार्मासिस्ट की देखरेख में 3 माह या कम से कम 500 घंटे की इंटर्नशिप की आवश्यकता होती है। फार्मासिस्ट बनने के बाद छात्र मेडिकल स्टोर संचालन से लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों में दवा वितरण का कार्य कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश में कई मेडिकल स्टोर दूसरों के लाइसेंस पर संचालन हो रहा है। इस पर ड्रग विभाग की कार्रवाई नहीं के बराबर है।
डीएमई ने सभी अस्पताल अधीक्षक, प्राचार्य डेंटल कॉलेज, अधीक्षक डीकेएस व महानिदेशक सिकलसेल संस्थान को इंटर्नशिप के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। भारत सरकार के राजपत्र 9 अक्टूबर 2020 में डिप्लोमा फार्मेसी के लिए प्रावधानों के अनुसार डिप्लोमा फार्मेसी के अभ्यर्थियों को संस्थान में इंटर्नशिप सुविधा प्रदान की जाए। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व रजिस्ट्रार अश्विनी गुर्देकर ने आदेश को छात्र हित में बताया है।
Updated on:
14 Nov 2024 03:12 pm
Published on:
14 Nov 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
