Crime News: खाना बनाते समय अमन केवट दोसा बना रहा था, तभी आरोपी ने दोसा अच्छा न बनने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिए।
Crime News: सीपत क्षेत्र के ग्राम खोहनिया में भरत रजक अपने साथियों के साथ एक उच्चभट्टी शादीघर में ऑर्डर पर भोजन बनाने गया था। खाना बनाते समय अमन केवट दोसा बना रहा था, तभी आरोपी रामकुमार यादव (49 वर्ष) और जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन (35 वर्र्ष) ने दोसा अच्छा न बनने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिए।
इसी दौरान बात बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने भरत रजक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों ने भरत को पास ही मौजूद भट्ठी पर चढ़ी गर्म तेल की कड़ाही में धक्का दे दिया। इस हमले में भरत का पेट, कमर, दोनों हाथ और चेहरा झुलस गया।
घायल अवस्था में उसे पहले शासकीय अस्पताल सीपत और फिर बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित की हालत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। सीपत पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।