बिलासपुर

Train Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, 30 अगस्त के बीच 26 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को रेलवे प्रबंधन ने 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच कैंसिल कर दिया है। कई गाड़ियां डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी।

less than 1 minute read
File Picture: Patrika

Train Cancelled: हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनों को रेलवे प्रबंधन ने 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच कैंसिल कर दिया है। कई गाड़ियां डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी। इस बीच बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा। 26 गाड़ियों में 22 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेनों के रद्द होने से मुंबई-हावड़ा रूट के यात्रियों के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, बिहार और तेलंगाना जाने वाले यात्री परेशान होंगे। वहीं बिलासपुर और रायगढ़ के बीच मेमू भी कैंसिल रहेगी।

ये भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया घ्यान दें… 19 व 20 जुलाई को रद्द रहेंगी 9 मेमू, सफर करने से पहले यहां देखें नाम

ये एक्सप्रेस ट्रेनें इतने दिन रहेंगी रद्द

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त तक
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 24 से 27 अगस्त तक
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 23 अगस्त
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 अगस्त
12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 22 अगस्त
12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 24 अगस्त
22846 हटिया-पुणे एक्स. 25 अगस्त
22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त व 20814 जोधपुर-पुरी एक्स.30 अगस्त
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 23 अगस्त
20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त
22358 गया-कुर्ला एक्स. 27 अगस्त और 22357 कुर्ला-गया एक्स. 29 अगस्त
17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्स. 27 अगस्त
12906 शालीमार-पोरबंदर एक्स. 29 अगस्त
17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 25 अगस्त
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 21 अगस्त
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 24 अगस्त
12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 23, 25 एवं 26 अगस्त
12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 25, 27 एवं 28 अगस्त

रद्द की गई मेमू

68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 24 से 27 अगस्त तक
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 24 से 27 अगस्त तक
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 24 से 27 अगस्त तक
68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 23 से 26 अगस्त तक।

ये भी पढ़ें

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार होगी परेशानी, अगस्त में रद्द होंगे 26 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Published on:
23 Jul 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर