बिलासपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के बीच गैंगवार, गर्लफ्रेंड को छेड़ने की बात पर जमकर हुई मारपीट, 4 घायल

Bilaspur News: लड़की दोस्त के चक्कर में आत्मानंद स्कूल के बच्चों में लड़ाई हुई है। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को इस कदर पीटा की चार बच्चे लहुलूहान हो गए।

less than 1 minute read

Crime News: बिलासपुर सरकंडा स्थिति आत्मानंद स्कूल के बच्चों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। इस बीच शिक्षकों ने किसी तरह उन्हें समझाइश देकर मामला शांत कराया। मारपीट की मुख्य वजह गर्लफ्रेंड से छेड़खानी बताई जा रही है। अभी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि बच्चों ने एक-दूसरे को इस कदर पीटा की चार बच्चे लहुलूहान हो गए। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जानिए पूरा मामला

बता दें सरकण्डा स्थित पंडित राम दुलारे दुबे स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों गुट के छात्रों ने स्कूल के गेट पर एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया। इससे एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आयी है। वहीं तीन अन्य छात्र घायल हो गए। इस मारपीट में चार बच्चे घायल हुए। किसी का सिर फट गया तो किसी के नाक से खून बहता रहा। इस घटना के समय अन्य छात्र डर गए और सभी वहां से भागने लगे।

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से जताई नाराजगी

घटना के बाद घायल छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनमें छात्रों के बीच मामूली बातों पर विवाद बढ़ जाता है। उनका मानना है कि अगर स्कूल प्रशासन शुरुआती शिकायतों पर ध्यान देता और उचित कदम उठाता, तो ऐसी नौबत नहीं आती।

Published on:
14 Nov 2024 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर