Bilaspur Gang rape case: बदमाशों ने युवती को मिलने के बहाने बुलाकर दो दोस्तों ने सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया...
CG Gang rape case: शहर में एक बार फिर गैंगरेप की वारदात हुई है। आरोपियों ने मोहल्ले की 20 वर्षीय युवती के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। (Bilaspur Gangrape case) बदमाशों ने युवती को मिलने के बहाने बुलाकर दो दोस्तों ने सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी व थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरतार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती की मोहल्ले के युवकों से जान पहचान थी। एक युवक ने उसे मिलने के बहाने बुलाया। जब वह मौके पर पहुंची तो युवक व उसका एक अन्य साथी उसका मुंह दबाकर सूनसान जगह पर ले गए और दोनों ने उससे बलात्कार किया।
किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चुंगल से छूट कर अपने घर पहुंची और परिजनों को खुद के साथ हुई घटना के विषय में जानकारी दी। इस पर परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।