CG Board Exam 2025: बिलासपुर जिले में अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल के सुरिंदर सिंह चावलाएमडी ने कहा की सोचिए एक स्टूडेंट एग्जाम हाल में बैठा है।
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल के सुरिंदर सिंह चावलाएमडी ने कहा की सोचिए एक स्टूडेंट एग्जाम हाल में बैठा है। प्रश्नपत्र मिला तो चेहरा खुशी से खिल गया। पर्चे में जो प्रश्न थे उन सभी के जवाब आते थे। लेकिन जब परीक्षा हाल से निकला तो मायूसी थी। कारण सब कुछ आने के बाद भी लिख नहीं पाए। ये आपके साथ भी हो सकता है।परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए स्मार्ट स्टडी बेहतर अंक दिला सकती है।
Patrika Campaign: एक्सपर्ट के मुताबिक जो समय बाकी है उसमें किताब और कॉपियों से ही पढ़ाई की जाएं। तभी दूसरे से बेहतर अंक ला पाएंगे। सीबीएसई परीक्षा को सवा माह बाकी है। कम समय में अधिक तैयारी करने के लिए स्मार्ट स्टडी मददगार बनेगी।
अरपा वैली इंटरनेशनल स्कूल के एमडी सुरिंदर सिंह चावला का कहना है कि स्टूडेंट अभी जो पढ़ रहे हैं उसे रजिस्टर पर लिखकर याद करें। यह तैयारी में मददगार होगा। साथ राइटिंग प्रैक्टिस भी होगी। आंतरिक परीक्षा में जो नंबर आए है, उसमें वे कहां कमजोर है, उस विषय और चैप्टर पर फोकस करें।
एक्सपर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट को टाइम मैनेजमेंट करना सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़ाई से लेकर प्रश्नों के उत्तर लिखने तक सीमा तय करनी चाहिए। इसका पालन करने वालों को ही बेहतर अंक मिलेंगे।
स्पष्ट और सुव्यवस्थित लेखन: उत्तर ऐसा लिखें जो साफ़, सुंदर और समझने में आसान हो। स्पेलिंग मिस्टेक से बचे। पैराग्राफ़ को अलग-अलग करें।
मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण: महत्वपूर्ण अवधारणाओं, तिथियों, नामों, और तथ्यों को हाइलाइट करें। जितना हो सके, उत्तर में उचित आंकड़े और उदाहरण दें।
उत्तर का क्रम: सबसे पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़े और उसके उत्तर का क्रम तय करें। जो पूछा जाएं उसका उत्तर स्पष्ट लिखें।
उत्तर की शुरुआत: उत्तर देते समय शुरुआत में प्रश्न का सही-सही संदर्भ दें, ताकि परीक्षक को यह समझ में आ सके कि आपने कौन सा प्रश्न हल किया है।