बिलासपुर

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ, स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी

Baba Baidyanath Dham: लोकल पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जबकि लंबी दूरी की गाड़ियां विलंब से रवाना होंगी।

2 min read
बिलासपुर से ‘बाबा धाम’ की यात्रा होगी आसान (Photo source- Patrika)

Baba Baidyanath Dham: सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा के लिए कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 11 जुलाई से 4 अगस्त तक कुल 8 फेरे लगाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 08855/08856 हर शुक्रवार और सोमवार को गोंदिया से रवाना होगी, जबकि मधुपुर से वापसी हर शनिवार और मंगलवार को होगी।

Baba Baidyanath Dham: बिलासपुर-रायपुर रूट के 6 लोकल ट्रेनों को रद्द

बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख स्टेशनों पर इसका वाणिज्यिक ठहराव रहेगा। इसमें बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ शामिल हैं। श्रद्धालुओं को सावन में बाबा धाम तक सीधी और कंफर्म सीट के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे का यह प्रयास विशेष रूप से सावन मास में बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है।

रायपुर मंडल अंतर्गत सिलियारी-मांढर सेक्शन में ब्रिज नंबर 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के मध्य गर्डर लांचिंग कार्य के चलते ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे की अधोसंरचना व संरक्षा कार्यों के तहत ब्लॉक 28 और 29 जून को ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते बिलासपुर-रायपुर रूट के 6 लोकल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

इस दौरान लोकल पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जबकि लंबी दूरी की गाड़ियां विलंब से रवाना होंगी। 28 जून को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, अब गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर छपरा जाएगी। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, अब नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से बरौनी जाएगी।

बाबाधाम जाने इन दिनों बिलासपुर में ट्रेन का ठहराव

11 जुलाई 2025 (शुक्रवार)

14 जुलाई 2025 (सोमवार)

18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)

21 जुलाई 2025 (सोमवार)

25 जुलाई 2025 (शुक्रवार)

28 जुलाई 2025 (सोमवार)

01 अगस्त 2025 (शुक्रवार)

04 अगस्त 2025 (सोमवार)

ये ट्रेनें 1 से 4 घंटे देरी से चलेंगी

18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस - 4 घंटे की देरी

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस - 3.30 घंटे की देरी

12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस - 3.30 घंटे की देरी

12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस - 3 घंटे की देरी

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस - 1 घंटे की देरी

Baba Baidyanath Dham: 29 को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर

58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर

68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू

68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू

68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू

68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू

बिलासपुर से रवाना होने का समय

Baba Baidyanath Dham: गोंदिया से चलने वाली ट्रेन बिलासपुर शाम 5.35 बजे पहुंचेगी और 5.45 बजे रवाना होगी। वापसी में मधुपुर से चलकर ट्रेन अगले दिन सुबह 10.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 10.45 बजे रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 7 स्लीपर, 1 एसी-3 और 2 एसी टू कम थ्री एसी कोच सहित कुल 18 कोच लगाए हैं।

Published on:
25 Jun 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर