Indian Railway: पुरी में होने वाले रथयात्रा को लेकर रेलवे ने बस्तर के श्रृद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रथ यात्रा अवधि के दौरान पुरी तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रथ यात्रा के दौरान रेलवे दो बार यह सुविधा उपलब्ध कराएगा। जिसमें यह ट्रेन 26 जून और 4 जुलाई को जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगी। वहीं 28 जून और 6 जुलाई को वापसी करेगी।
रेलवे के इस इस फैसले से बस्तर के लोगों में काफी उत्साह है। वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि रेलवे के मुताबिक जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल (08445) 26 जून और 4 जुलाई को जगदलपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी और देर रात 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
वहीं वापसी में पूरी-जगदलपुर ट्रेन (08446) 28 जून व और 6 जुलाई को पुरी से रात के 12.45 बजे निकल कर अगले दिन शाम 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इन कोच की मिलेगी सुविधा: ट्रेन में स्लीपर के 4 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6 कोच लगे रहेंगे। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी सह ब्रेक वैन व दिव्यांगजन के लिए 2 कोच होंगे।
Indian Railway: आमागुड़ा, कोटपार रोड, जैपोर, छत्रिपुट, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकिरी, सिंगापुर रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपरूपल्ली, श्रीकाकुलम रोड, नौपाड़ा, पलासा, मंदासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, खलीकोट, बालूगांव, निराकारपुर, कैपादार रोड, अरुगुल, जगदलपुर और पुरी स्टेशनों के बीच हरिपुरग्राम, मोटारी, कनास रोड, डेलांग, जेनापुर रोड, बीरपुरोत्तमपुर, सखीगोफाल, जानकीदेईपुर, मालतीपतपुर।
Published on:
23 Jun 2025 12:38 pm