बिलासपुर

Bilaspur Airport: बिलासा एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक का मॉक ड्रिल, एक ढेर, बची 70 यात्रियों की जान

Bilaspur Airport: बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है

less than 1 minute read

Bilaspur Airport: बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है। कमांडो की टीम ने दो में से एक हाईजेकर को ढेर कर दिया और एक को दबोचा।

Bilaspur Airport: ऐसे शुरू हुआ अभियान

एयरक्राट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के द्वारा तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को फोन पर सूचित किया गया। तत्पश्चात एयरोड्रोम कमिटी के सारे अधिकारी एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएसओ, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम एकत्रित हुए।

70 यात्रियों की बचाई जान

एयरक्राट के अन्दर कुल 70 यात्री सवार थे। हाईजैकर से उनकी मांगों का समझौता अधिकारियों के द्वारा किया गया। इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम के द्वारा 02 हाईजेकर में से 01 हाईजेकर ढेर कर दिया गया एवं बचे हुए 01 हाईजैकर को दबोच लिया गया। इस पूरी ड्रिल को जिला दंडाधिकारी के मिनिट टू मिनिट निगरानी में संपन्न किया गया।

इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादियों के द्वारा विमान की अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवम यात्रियों को सुरक्षित कैसे निकाला जाता है उसका उसका अभ्यास किया जाता है।

Published on:
01 May 2025 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर