बिलासपुर

Bilaspur Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, इधर शहर में चाकूबाज हुए सक्रिय

Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, इसमें चाकूबाजी और मामूली बात पर युवाओं का विवाद शामिल हैं।

2 min read

Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, इसमें चाकूबाजी और मामूली बात पर युवाओं का विवाद शामिल हैं। पुलिस अवैध शराब पकड़ने में जुटी होने से चाकूबाजों बेखौफ हो गए हैं। वे राहगीरों को चाकू लहराकर डराते धमकाते हैं। शहर की सड़कों और चौराहों पर रात के समय अपराधियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके लिए पुलिस को रात की पेट्रोलिंग को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

पिछले कुछ समय में शहर में चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जहां युवक मामूली विवाद पर एक-दूसरे को चाकू से हमला कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं में घायलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई उतनी तेजी से नहीं हो रही। कई बार तो अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की धीमी प्रतिक्रिया सामने आई है। शहरवासियों का कहना है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग गिने-चुने जगह पर हो रही है। इसके चलते अपराधी बेखौफ है। पुलिस को रात में गश्ती बढ़ाकर तय प्वाइंट पर तैनाती करनी चाहिए।

मस्तूरी में कार से 25 लीटर शराब जब्त

मस्तूरी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी अजय साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 142 पाव (25.560 लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब कीमत 12,780 रुपए और एक सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार (कीमत 10 लाख रुपए) जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी एक कार में भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस ने रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

रात 10 के बाद युवाओं का ठेलों पर जमावड़ा

रात 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न ठेलों और चौराहों पर युवाओं की भीड़ जुट जाती है। यहां न केवल शराब पीने की घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि शराब पीने के बाद मारपीट और झगड़े की घटनाएं भी आम हो गई हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग न के बराबर होने के कारण ये स्थान युवाओं के लिए अड्डा बन चुके हैं। इस स्थिति के बीच पुलिस की प्राथमिकता केवल अवैध शराब की बरामदगी तक सीमित हो गई है, जिससे अन्य प्रकार के अपराधों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Published on:
18 Feb 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर