
Illegal liquor seized
अंबिकापुर. अवैध शराब (Illegal liquor seized) के कारोबार में संलिप्त बलरामपुर जिले के 2 लोगों के ठिकाने पर आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की। दोनों ठिकानों से 2 आरोपियों के कब्जे से कुल 107 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। दोनों आरोपी अपने-अपने घर में रखकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आबकारी विभाग की संभागीय उडऩदस्ता टीम गुरुवार को बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी शंभू गुप्ता द्वारा अपने घर से अवैध (Illegal liquor seized) अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है।
मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। टीम ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो 81.89 लीटर यूपी का लेबल लगी अंग्रेजी शराब मिली, जिसे टीम ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में ग्राम तारकेश्वरपुर के ही राजकुमार पोयाम के घर टीम ने छापेमारी की तो यहां से अंग्रेजी व महुआ शराब कुल 25.76 लीटर पाया गया। आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम ने शराब (Illegal liquor seized) जब्त किया है।
कुल जब्त शराब की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने दोनों मामले में आरोपी शंभू गुप्ता व राजकुमार पोयाम के खिलाफ धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Published on:
13 Feb 2025 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
