6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: नशे पर पुलिस का शिकंजा, 10 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Crime News: महासमुंद पुलिस की नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सरायपाली-कोमाखान की संयुक्त टीम ने दो प्रकरणों में गांजा तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News: नशे पर पुलिस का शिकंजा, 10 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

CG Crime News: महासमुंद पुलिस की नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सरायपाली-कोमाखान की संयुक्त टीम ने दो प्रकरणों में गांजा तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.920 किलो गांजा कीमती 85 हजार रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम एवं सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से रायपुर स्कूटी में गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना पर पुलिस की टीम जोगनीपाली के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक संदेही स्कूटी को रोका। जांच करने पर स्कूटी में 7.920 किलोग्राम गांजा पाया गया। गांजा का परिवहन कर रहे आरोपी कमलेश्वर उर्फ कामेश यादव पिता कृष्णा यादव (42) भनपुरी खमतराई रायपुर व उसके साथी अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव पिता चंद्रदीप श्रीवास्तव निवासी अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: VIDEO Viral: युवक का अपहरण कर की जमकर पिटाई, फिर लावारिस छोड़कर भागे बदमाश…

दूसरा मामला

इसी तरह कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेमरी नाका में बाइक सीजी 04 एनआर 6964 में सवार दो व्यक्तियों देवेंद्र सिन्हा पिता स्वर्गीय गुरुदयाल सिन्हा (19) निवासी अभनपुर और अमन वर्मा पिता हिराम वर्मा (20) निवासी बड़े उरला अभनपुर को पकड़ा। तलाशी दौरान बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 3 किलोग्राम गांजा कीमती 45,000 रुपए बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायिक जेल भेजा गया।