Crime News: बिलासपुर के सीपत क्षेत्र स्थिति उडांगी नदी किनारे पुलिस ने 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Bilaspur Crime News: बिलासपुर के सीपत क्षेत्र स्थिति उडांगी नदी किनारे पुलिस ने 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस शराब को आगामी निकाय व पंचायत चुनाव से पहले खपाने की योजना थी।
जानकारी के अनुसार सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धौराकोना उडांगी नदी किनारे अवैध रूप से भट्ठी में कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है। यहां बड़ी मात्रा में शराब डंप कर रखी गई है। इस पर पुलिस की तीन टीम गठित हुई। मौके पर रेड मार कर आरोपियों को रंगे हाथों भट्ठी में शराब बनाते देखा। घेराबंदी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी बनी हुई शराब को खपाने ले जाने वाले थे। पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपियों को रंगे हाथों आसानी से पकड़ा जा सके इस लिहाजा ने पुलिस की तीनों टीम सिविल ड्रेस में एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर बन कर उनके पास पहुंचे। पूरी पूछताछ करते हुए आरोपियों को इत्मीनान से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
शिवकुमार धनवार (20), साधराम यादव (19), कोंदा कुमार धनवार (35), धनीराम धनुहार (35)े, संजू धनवार (20), अंजोर कुमार धनवार (19), राम लल्ला यादव (19), अवध राम यादव (22) के पास से अवैध शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। 1575 लीटर शराब की कीमत 4.72 लाख रुपए आंकी गई है।