6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime News: इस तालाब में मछलियों की जगह निकलने लगी शराब, 800 किलोग्राम महुआ समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: बिलासपुर में चुनाव से पहले प्रशासन ने गनियारी इलाके में तालाब से 800 किलो महुआ लहान जब्त की। आबकारी विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से यह कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Crime News: इस तालाब में मछलियों की जगह निकलने लगी शराब, 800 किलोग्राम महुआ समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशे के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। रोजाना अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कोटा थाना क्षेत्र में 100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ ही तालाब से लगभग 800 किलो महुआ लहान पुलिस ने जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में अवैध शराब बेचने के लिए एक अलग-अलग जगह रखी गई है। साथ ही एक तालाब में महुआ लहान भी छिपा कर रखा गया है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने गांव में ही पांच आरोपियों से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। उन्हीं की निशानदेही पर गांव के तालाब में छिपा कर रखा गया लगभग 800 किलो महुआ लहान भी जब्त किया। महुआ लहान को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: देह व्यापार का भंडाफोड़! पुलिस ने 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा, जानें पूरा मामला

निकाय चुनाव से पहले बांटने की आशंका

आगामी दिनों में नगर निकाय व पंचायत चुनाव होने हैं। इतनी बड़ी मात्रा में शराब जब्त होने के पीछे आशंका जताई जा रही है कि कहीं न कहीं इसका उपयोग चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने शराब वितरण करना होगा। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है। इस अवैध व्यापार से जुड़े और भी आरोपियरों के पकड़े जाने की आशंका है।

इन आरोपियों सेअवैध शराब जब्त

धर्मेंद्र वर्मा 44 वर्ष के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब।

जमोतरी वर्मा के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब।

विक्की वर्मा 32 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब।

कुंवारिया बाई वर्मा 45 वर्ष के कब्जे से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब।

शरारती वर्मा 36 वर्ष से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त।