बिलासपुर

Bilaspur High Court: उच्च न्यायिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, HC के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश, देखें List

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बीपी वर्मा ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न अदालतों में पदस्थ हायर ज्यूडिशियल सर्विस के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। देखे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा जारी तबादला आदेश।

2 min read

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न अदालतों में पदस्थ उच्च न्यायिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है।

रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत के. विनोद कुजूर, उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार (न्यायिक) के रूप में तैनात हैं, उन्हें अब उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार प्रशासन के रूप में नियुक्त किया गया है। खिलावन राम रिगरी, उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में उच्च न्यायालय की स्थापना में विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में तैनात हैं, उन्हें अब अपने कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार (न्यायिक) के रूप में नियुक्त किया गया है।

अगम कुमार कश्यप, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर में पदस्थ है उनको कार्यभार संभालने की तारीख से उच्च न्यायालय की स्थापना में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है। संतोष ठाकुर, उच्च न्यायिक सेवा वर्तमान में षष्ठम जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ के रूप में पदस्थ, है उनको कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से उच्च न्यायालय की स्थापना में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट

Published on:
04 Dec 2024 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर