बिलासपुर

Bilaspur News: कुएं में गिरा मुर्गा, निकालने उतरे 2 भाइयों की हो गई दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। दोनों भाई कुएं में उतरे थे। जहरीले गैस के कारण दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
दो भाइयों की मौत (Photo source- Patrika)

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में एक किसान का मुर्गा कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए उतरे बड़े भाई को बेसुध होते देख छोटा भाई भी आनन-फानन में कुएं में उतर गया। कुएं में जहरीली गैस रिसाव के चलते दोनों भाइयों की मौत हो गई।

बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि करही कछार में रहने वाले दिनेश पटेल (35) किसान थे। उन्होंने घर में मवेशियों के साथ ही मुर्गियां भी पाल रखी थीं। शुक्रवार की शाम उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बनाए कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर दिनेश अपने मुर्गे को निकालने कुएं में उतरे।

ये भी पढ़ें

Big incident: युवक ने मुंह में मिट्टीतेल भरकर मशाल में मारी फूंक, झुलस गईं थीं किशोरी समेत 5 महिलाएं, अब 1 की मौत

इस दौरान उनका छोटा भाई दिलीप (30) भी पास में ही था। कुंए में उतरते ही दिनेश बेसुध हो गए। इसे देख दिलीप भी आनन-फानन में कुएं में उतर गया। कुंए में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हो गई। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने दोनों भाइयों के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराया है।

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

एसडीआरएफ ने रस्सी की मदद से एक जलते दिये को कुएं में उतारा था। जब कुएं के भीतर दीया बुझ गया तब कुएं में जहरीली गैस होने की पुष्टि की गई। इसके बाद आवश्यक सुरक्षा उपकरणों और अन्य साधनों की मदद से रात लगभग 10 बजे तक दोनों शवों को बाहर निकाला गया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस फैली होने की वजह से पहले दोनों भाई बेहोश होकर पानी में गिर गए तथा कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Updated on:
13 Jul 2025 06:20 pm
Published on:
13 Jul 2025 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर