Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big incident: युवक ने मुंह में मिट्टीतेल भरकर मशाल में मारी फूंक, झुलस गईं थीं किशोरी समेत 5 महिलाएं, अब 1 की मौत

Big incident: शादी समारोह में लापरवाही पूर्वक करतब दिखाने से चली गई महिला की जान, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

less than 1 minute read
Google source verification
Big incident

Dead body, (Photo credit- The Indian express)

अंबिकापुर. दो माह पूर्व धौरपुर थाना क्षेत्र के नया कुदर में शादी कार्यक्रम में एक युवक मुंह में मिट्टीतेल भरकर मशाल पर फूंक मारकर करतब दिखा रहा था। इसी बीच लापरवाही पूर्वक उसने महिलाओं की भीड़ की ओर फूंक मार दी। इससे 15 वर्षीय एक किशोरी समेत 5 महिलाएं झुलस (Big incident) गईं थीं। इसमें गंभीर रूप से झुलसी एक महिला की 1 जुलाई को इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई। मामले में धौरपुर पुलिस ने असावधानी पूर्वक करतब दिखाने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नया कुदर निवासी जगत राम की बेटी की शादी 27 अपै्रल को थी। रात करीब 10 बजे बारात के दौरान रामकेश नामक युवक द्वारा हाथ में प्लास्टिक बॉटल में ज्वलनशील पदार्थ (Big incident) के साथ आग लगाकर मशाल लेकर करतब दिखाया जा रहा था।

बगैर सुरक्षा के भीड़भाड़ वाले जगह पर ज्वलनशील पदार्थ फूंककर करबत दिखा रहा था। इस दौरान भीड़ में उपस्थित महिलाओं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फूंक (Big incident) दिया।

आग की चपेट में आने से गीता मरकाम पति राजदेव मरकाम 34 वर्ष, मोहरमनी पति राधोनाथ 50 वर्ष, सुमती पति धरमसाय 40 वर्ष, सहोदरी पति राजकुमार गोड 55 वर्ष व अनुराधा पिता नानसाय गोंड़ 15 वर्ष निवासी किशुनपुर झुलस गई थीं। गंभीर रूप से जख्मी गीता मरकाम को इलाज के लिए धौरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Big incident: रायपुर में हुई मौत

गीता मरकाम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान 1 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी। मामले (Big incident) में जांच के बाद धौरपुर पुलिस ने आरोपी रामकेश के खिलाफ धारा 105 व 187 के तहत अपराध दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग