PM Modi: बिलासपुर मे दो सौ करोड़ की लागत से सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण हुआ है। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य परियोजनों के लिए 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिलासपुर को सौगात दी है।
Bilaspur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरी जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर बिलासपुर (कोनी) में 200 करोड़ की लागत से निर्मित सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण किया। पीएम ने रायपुर में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का भी शिलान्यास किया।
पीएम ने कहा, धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का यह उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है, यह स्वास्थ्य और समृद्धि का उत्सव है। देश के लोग जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, देश की प्रगति उतनी ही तेजी से होगी। पूरी दुनिया के लोग योग और पंचकर्म के लिए भारत आते हैं, आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा, बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। अस्पताल से न केवल बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि सरगुजा संभाग के भी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार मोदी की गारंटी और सुशासन के संकल्प के साथ विकास के सभी वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित है। डिप्टी सीएम साव ने कहा, बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित इस हॉस्पिटल के शुभारंभ से अब क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।