Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में जुलाई 2024 में अलग-अलग विभागों के रित्त प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।
Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में जुलाई 2024 में अलग-अलग विभागों के रित्त प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ पारदर्शिता की कमी और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया जारी रखते हुए अब आचार संहिता के समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाने की तैयारी पूरी कर ली है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करेंगे। जबकि इस भर्ती प्रक्रिया के मामले में आरोप लगे हैं कि इसमें जारी कर्ता अधिकारी के पद व आरक्षण रोस्टर में कई गड़बड़ियां की गई हैं। आवेदन पदों को कुलसचिव के नाम से जारी किया गया है, जबकि विश्वविद्यालय में अब तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति ही नहीं हो पाई है। कुलपति ने अपने स्तर पर उप-कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को प्रभार तो दिया है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से अब तक उनके प्रभार या कुल सचिव से संबंधित कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है। ऐसे में इस आवेदन पर गड़बड़ी का आरोप लगा है।
18 पदों पर भर्ती के मामले में अब विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगे आरोप के विवाद बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर भर्ती को जारी रखा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार नहीं करना चाहता है। आचार संहिता लागू होने से पहले ही विश्वविद्यालय ने इंटरव्यू कराने की घोषणा कर दी है। ऐसे में मार्च महीने में इंटरव्यू के बाद ज्वाइनिंग देने की भी तैयारी चल रही है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 18 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत आचार संहिता खत्म होते ही इंटरव्यू कराने का निर्णय लिया है। मामला हाईकोर्ट में है, लेकिन अब तक इसे लेकर किसी भी प्रकार की रोक का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में हम भर्ती प्रक्रिया को जारी रख रहे हैं, यदि हाईकोर्ट भर्ती को गलत मानती है तो जिन्हें भी इंटरव्यू के बाद ज्वाइनिंग दी जाएगी, उन्हें नौकरी से हटा देंगे। - शैलेंद्र दुबे, कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर।
प्राध्यापक - कंप्यूटर विज्ञान (अजजा-01 पद)
प्राध्यापक- खाद्य प्रसंस्करण (पिछड़ा वर्ग-01 पद)
प्राध्यापक - माइक्रोबायोलॉजी (अजजा-01 पद)
सह-प्राध्यापक - खाद्य प्रसंस्करण (अजा-01 पद, अजजा-01 पद)
सह-प्राध्यापक - कंप्यूटर विज्ञान (पिछड़ा वर्ग-01 पद)
सहा. प्राध्यापक-खाद्य प्रसंस्करण (अजजा-01 पद)
सहा. प्राध्यापक- होटल मेनेजमेंट (अजा-01 पद, अजजा-01 पद)