बिलासपुर

मेरी नहीं तो किसी की नहीं… प्रेमी ने GF व उसकी बहनों पर किया जानलेवा हमला, सभी खून से लथपथ पहुंचे अस्पातल

Crime News: बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास बहतराई में शुक्रवार रात हुए जानलेवा हमले में तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।

less than 1 minute read
प्रेमिका और उसकी बहनों पर हमला करने वाले गिरफ्तार (photo-unsplash)

CG Crime News: बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास बहतराई में शुक्रवार रात हुए जानलेवा हमले में तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। सरकंडा पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है, जब भूकंप अटल आवास डी ब्लॉक के एक कमरे से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे। देखा कि उर्मिला श्रीवास, रानी श्रीवास और सुनीता श्रीवास गंभीर रूप से घायल तड़प रही हैं। उन पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया था।

प्रार्थी विक्की गुप्ता ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घायल उर्मिला श्रीवास ने बताया कि कोरबा स्थिति ग्राम अरदा निवासी अमन पटेल उर्फ भोलू ने उस पर लोहे के चापड़ से जानलेवा हमला किया। बीच-बचाव करने आई उसकी बहनों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया।

उर्मिला ने बताया कि अमन पटेल ने प्रेम संबंध को लेकर कहा कि अगर मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होगी। और धारदार चापड़ से हमला किया। बीच-बचाव करने आई रानी और सुनीता को भी गंभीर चोटें आईं।

दूसरे युवक से संबंध होने का संदेह

पुलिस पूछताछ में आरोपी अमन पटेल ने स्वीकार किया कि उसे अपनी पूर्व प्रेमिका पर किसी अन्य युवक से संबंध होने का संदेह था, जिस कारण वह अपने साथी अमित कुमार सिंह के साथ मिल कर हत्या की नीयत से आया था। दोनों आरोपी मोटर साइकिल से अटल आवास पहुंचे थे और हमला करने के बाद फरार हो गए थे।

Updated on:
29 Jun 2025 11:44 am
Published on:
29 Jun 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर