बिलासपुर

CG Crime: चलती कार की छत पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने 3 युवकों को पड़का, ठोका भारी भरकम जुर्माना

CG Crime: लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने कार को चिन्हित कर वाहन मालिक को नोटिस भेजा...

less than 1 minute read

CG Crime: शहर के प्रमुख स्थल अग्रसेन चौक में देर रात कार की छत पर बैठकर स्टंट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटर यान अधिनियम के तहत 5300 रुपए समन शुल्क भी वसूला। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

CG Crime: लोगों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

रविवार रात अग्रसेन चौक के पास तीन युवक कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे। उनकी इस हरकत का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने कार को चिन्हित कर वाहन मालिक को नोटिस भेजा। कार चालक पर मोटर यान अधिनियम के तहत समन शुल्क 5300 रुपए जमा कराया गया। साथ ही तीनों युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 170/126 व 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

अभिभावकों को समझाइश

आरोपी युवकों के माता-पिता को भी थाने बुलाकर समझाइश दी गई कि वे बच्चों पर नियंत्रण रखें और भविष्य में इस तरह के खतरनाक कृत्य न दोहराएं, जिससे उनकी और अन्य नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।

Updated on:
29 Apr 2025 01:12 pm
Published on:
29 Apr 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर