बिलासपुर

महिला सुरक्षा अभियान: नाबालिग ने देखी गंदी फिल्म… फिर 5 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद कर दी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

CG Crime: बिलासपुर में 14 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की और फिर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला।

3 min read

CG Crime: सरकंडा क्षेत्र स्थित स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर मंगलवार सुबह 5 वर्षीय बच्ची की अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची इसी कॉलोनी में काम कर रहे एक मजदूर की थी। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू हुई। इस बीच 9 संदिग्धों को पकड़ की पूछताछ की गई।

CG Crime: चॉकलेट लेने घर से निकली थी बच्ची

सीसीटीवी में एक नाबालिग बच्ची को अपने साथ ले जाते दिखा। कड़ाई से पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन कॉलोनी में सैकड़ों मजदूर यहीं रह कर काम कर रहे हैं। इन्हीं में एक मजदूर भी अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रह रहा है। सोमवार शाम को इसी की पांच वर्षीय बच्ची अपनी मां को बता कर चॉकलेट लेने घर से निकली और रात तक नहीं लौटी।

शव पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया

मां उसे तलाशती रही पर कहीं नहीं दिखी। सुबह पति पहुंचा तब बच्ची की तलाश शुरू हुई। इसी बीच एक मजदूर एक निर्माणाधीन मकान की छत पर गया तो वहां इस बच्ची का खून से लथपथ शव देखा तो उसने शोर मचाया। इसके बाद सूचना सरकंडा थाने में दी गई। एसपी रजनेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर जांच शुरू हुई। शव को देखा गया तो सिर व शरीर के कई हिस्से पर गहरे चोट के निशान मिले। इससे हत्या की आशंका जताई गई। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्कवाॅड की टीम बुलाई गई और शव पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया।

जांच में जुटीं पांच टीमें, 9 संदिग्धों से पूछताछ

एसपी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पांच टीमें गठित कीं। इनमें से 3 टीमों को कॉलोनी में रहने वाले मजदूरों एवं उनके बच्चों से पूछताछ करने लगाया गया। एक टीम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी। जबकि एक टीम को कॉलोनी में पूछताछ करने लगी। इस मामले पर पांचों टीमों की सूचना के आधार पर 9 संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की गई।

सीसीटीवी में बच्ची को ले जाता नजर आया नाबालिग

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कॉलोनी में निवासरत एक मजदूर का 14 वर्षीय नाबालिग नजर आया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर पहले तो वह इधर-उधर की बात करता रहा, कड़ाई से पूछताछ पर सारा राज उगल दिया और हत्या करना स्वीकार किया।

बच्ची चिल्लाने लगी तो पीट-पीटकर मार डाला

CG Crime: एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग आरोपी, बालिका से दुष्कर्म करने उसे बहला-फुसला कर शाम को वारदात स्थल तक ले गया। यहां उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी ने वहीं पड़े लकड़ी के बत्ते से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।

वह उसे तब तक मारता रहा मासूम ने दम नहीं तोड़ दिया। फिर वहां से भाग गया। अपराध स्वीकार कर लेने पर उसे विधिवत हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया जाएगा।

Updated on:
26 Feb 2025 09:40 am
Published on:
26 Feb 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर