CG Crime News: बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराध में लगाम कसना मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटने से बिलासपुर में दहसत बनता जा रहा है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराध में लगाम कसना मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटने से बिलासपुर में दहसत बनता जा रहा है। बिलासपुर को छत्तीसगढ़ का न्यायधानी कहा जाता है फिर भी वह के अपराध में कोई कमी हो रही है। दरअसल, बिलासपुर में एक घटने ने सबके होश उड़ा दिए है। बता दें की बिलासपुर में एक युवक ने कंपनी पार्टनर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामले सामने आया है।
बिलासपुर में झांसा, ठगी, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं आम होते जा रही है। बता दें कि एक युवक ने कंपनी पार्टनर बनाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी करने का मामले सामने आया है। आरोपी कामता मेहता ने कई लोगों को लोन कंपनी खोलने और उसमें पार्टनर बनाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया। उसने 22 लोगों से 9 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी के खिलाफ तोरवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।