बिलासपुर

CG Fraud News: शातिर का नया पैतरा, इस तरह युवक को लगाया 25 लाख का चूना, आप भी रहें सावधान

CG Fraud News: बिलासपुर में नल जल योजना के तहत कार्य में लगने वाले पाइप के लिए ठेकेदार ने बिहार की शिवनिया इंटरप्राइजेज से सम्पर्क किया।

less than 1 minute read

CG Fraud News: बिलासपुर में नल जल योजना के तहत कार्य में लगने वाले पाइप के लिए ठेकेदार ने बिहार की शिवनिया इंटरप्राइजेज से सम्पर्क किया। कम्पनी मालिक ने डीआई पाइप की सप्लाई करने के बदले 25 लाख लेने के बाद भी माल नहीं पहुंचाया। कम्पनी संचालक के ढुलमुल रवैये से परेशान पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार सरकंडा निवासी विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने मेसर्स शिवनिया इंटरप्राइजेज के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। विष्णु प्रसाद ने (CG Crime News) बताया उनकी फर्म को ग्राम महमंद में नल जल मिशन योजना के तहत, पानी टंकी बनाने व पूरे गांव में पानी सप्लाई के लिए डीआई पाइप लगाने का काम मिला है। इसकी खरीदारी के लिए उन्होंने हरिकेश तिवारी निवासी कंकड़ बाग पटना बिहार व मेसर्स शिवनिया इंटरप्राइजेस कम्पनी के अभिषेक नामदेव से सम्पर्क किया था।

CG Fraud News: अभिषेक व हरिकेश ने पाइप सप्लाई करने के नाम पर 25 लाख रुपए लिया। उसने विभिन्न किस्तों में 25 लाख रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद भी जब डीआई पाइप नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने तोरवा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर तोरवा पुलिस हरिकेश तिवारी व अभिषेक नामदेव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Published on:
26 May 2024 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर