CG Rape Case: बिलासपुर जिले में अपनी दीदी के घर जाने निकली एक बालिका लापता हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार अपहरणकर्ता दो आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपनी दीदी के घर जाने निकली एक बालिका लापता हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार अपहरणकर्ता दो आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सिटी कोतवाली में 24 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री जो कक्षा 8 वीं में पढ़ती है।
CG Rape Case: बता दें कि 7अक्टूबर को शाम 7 बजे अपनी दीदी के पास भक्त कंवराम मार्केट जाने के लिए निकली थी, लेकिन 24 अक्टूबर तक घर वापस नहीं आई। शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि नवागांव चौकी डिंडौरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली निवासी अगम कुमार डहरिया 22 वर्ष के साथ बच्ची की बात हुई है। इस पर पुलिस की एक टीम संदिग्ध आरोपी के निवास पर पहुंची। यहां अपहृत बालिका मिल गई।
बता दें कि पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी अगम कुमार डहरिया उसे यहां भगा कर ले आया है और जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है। इस काम में आरोपी को चाचा मनोहज डहरिया 38 वर्ष भी शामिल था, जो बच्ची को छिपाने में उसकी मदद कर रहा था।