बिलासपुर

CG Rape Case: रेप पीड़िता के गर्भपात के लिए नहीं लगेगा कोई रोक, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

CG Rape Case: बिलासपुर जिले में हाईकोर्ट ने जबरन यौन संबंध से गर्भवती हुई नाबालिग के गर्भपात की अनुमति संबंधी दायर याचिका को स्वीकार किया है।

less than 1 minute read

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हाईकोर्ट ने जबरन यौन संबंध से गर्भवती हुई नाबालिग के गर्भपात की अनुमति संबंधी दायर याचिका को स्वीकार किया है। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दी जा सकती है। यह उसके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर चोट है। उसको उसे बलात्कारी के बच्चे को जन्म देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

सुनवाई...

सारंगड़-बिलाईगढ़ जिला निवासी नाबालिग जबरन यौन संबंध बनाए जाने से गर्भवती हो गई थी। उसने अपने अभिभावक के माध्यम से गर्भ को समाप्त करने अनुमति के लिए 30 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उसकी याचिका पर 31 दिसंबर को स्पेशल बेंच में सुनवाई की गई।

जस्टिस विभु दत्त गुरु ने रायगढ़ कलेक्टर को मेडिकल बोर्ड का गठन कर पीड़िता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। 1 जनवरी को हाईकोर्ट के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर पीड़िता की जांच की गई।

आज भर्ती कर किया जाएगा अबॉर्शन

डॉक्टरी परीक्षण में पाया गया कि पीड़िता को 24 सप्ताह 6 दिन का गर्भ है और उसका भ्रूण स्वस्थ है। इसके साथ गर्भ समाप्त करने सहमति दी गई। रिपोर्ट आने के बाद जस्टिस गुरु ने पीड़िता को कल 3 जनवरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती होने तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आईसीयू में भर्ती कर गर्भपात करने का निर्देश दिया है।

Published on:
03 Jan 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर